अपराधउत्तराखंडदेशदेहरादूनविदेश

प्लेन हाईजैक की स्थिति से निपटने को दून एयरपोर्ट पर हुई एंटी हाईजैकिंग मॉक ड्रिल

Dehradun. देहरादून एयरपोर्ट पर एण्टी हाईजैकिंग मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया।

विमान के अपहरण की स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा उपकरणों, संचार व समन्वय मानकों की जाँच कर कमियों को जांचा गया। मॉक ड्रिल में केन्द्रीय औधोगिक सुरक्षा बल एएसजी देहरादून के क्यूआरटी, विस्फोटक रोधी व डॉग स्क्वायड के साथ ही एयरपोर्ट में कार्यरत विभिन्न एजेंसियों के सुरक्षा बलों, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के एटीसी, अग्निशमन विभाग, विभिन्न एयरलाइंस के कर्मचारियों और जौलीग्रांट पुलिस चौकी पुलिस ने प्रतिभाग किया।

मॉक अभ्यास के साथ ही एरोड्रोम कमेटी की बैठक भी आयोजित की गई। एयरपोर्ट प्रशासन ने कहा कि विमान अपहरण की परिस्थिति में स्थानीय स्तर पर गठित इस कमेटी की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण होती है ।

कोविड -19 महामारी से बचने हेतु उठाये गये कदमों के अंर्तगत इस बार इस बैठक को विडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ऑनलाइन आयोजित की गई। इस अवसर पर गृह सचिव, उत्तराखंड शासन नितेश कुमार झा, एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा, सीआईएसएफ उपकमाडेंट वीवीएस गौतम, उप महाप्रबंधक एटीसी दिनेश आदि उपस्थित रहे।

 

ये भी पढ़ें:  लोक सभा चुनाव में 2019 के मुकाबले इस बार कम हुआ मतदान, निर्वाचन आयोग ने जारी किये आंकड़े..

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!