
डोईवाला। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ओएसडी धीरेन्द्र सिंह पंवार ने डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत कराए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण कर क्षेत्र की जनसमस्याओं को सुना।
इस दौरान उन्होंने मांजरीग्रांट, में समुदायिक भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। साथ ही अठूरवाला, भानियावला, बुल्लावाला आदि क्षेत्र का भ्रमण कर जनसमस्याओं को सुना।
इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजकुमार, ब्लाक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, भाजपा विधानसभा प्रभारी पूर्व प्रधान नरेन्द्र सिंह नेगी, जरनैल सिंह, जसपाल सिंह, प्रताप सिंह बिष्ट, अनिल पाल प्रधान, विशाल शर्मा, खण्ड विकास अधिकारी बीएस नेगी, गुरजीत सिंह लाडी, कुसुम शर्मा, सुमनलाता, आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।