कोरोना को हराकर परिवार संग वापस लौटे मुख्यमंत्री, एयरपोर्ट पर स्वागत

डोईवाला। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना को हराकर दिल्ली से अपने परिवार के साथ वापस लौटे।
जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर भाजपाईयों और पुलिस प्रशासन के लोगों ने उनका स्वागत किया। कोरोना संक्रमित होने के बाद उपचार के लिए मुख्यमंत्री पिछले कई दिनों से दिल्ली में अपना उपचार करवा रहे थे। स्वस्थ होने के बाद कुछ वो दिल्ली में ही आइसोलेशन में रहे। जिसके बाद बुधवार को अपनी पत्नी व बेटी संग जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया।
कुछ भाजपाई एयरपोर्ट टर्मिनल के बाहर भी उनका इंतजार करते रहे। लेकिन वो हेलीकॉप्टर से एयरपोर्ट के अंदर से ही देहरादून के लिए रवाना हो गए। राज्यमंत्री करन वोहरा ने कहा कि मुख्यमंत्री के कोरोना संक्रमित होने के बाद सैकड़ों भाजपाईयों और शुभचितंकों ने उनके लिए पूजा-अर्चना कर स्वास्थ लाभ की कामना की थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री अब स्वास्थ होकर अपने परिवार संग वापस देहरादून लौट आए हैं।
एयरपोर्ट पर राज्यमंत्री करन बोहरा, जिलाधिकारी देहरादून डॉ आशीष श्रीवास्तव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाo वीएस रावत, एयरपोर्ट के डायरेक्टर डी के गौतम, एसडीएम डोईवाला लक्ष्मीराज चौहान, एसपी देहात प्रर्मेंद्र डोभाल, सीओ अनुज कुमार, कोतवाल सूर्य भूषण नेगी आदि उपस्थित रहे।