राहुल गांधी के कार्यक्रम को इन कांग्रेस नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी
डोईवाला।16 दिसंबर को होने वाली राहुल गांधी की जनसभा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तैयारी शुरू कर दी है।
डोईवाला स्थित कांग्रेस कार्यालय में जिला कांग्रेस कमेटी परवादून के अध्यक्ष गौरव चौधरी ने पार्टी कार्यालय में डोईवाला विधानसभा से पांच हज़ार कार्यकर्त्ताओ के लक्ष्य के साथ पार्टी के पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी।
गौरव चौधरी ने कहा कि जनसभा को ऐतिहासिक स्वरूप देने के लिए डोईवाला विधानसभ में कोआर्डिनेशन कमेटी का गठन किया गया है।
जिसमें नत्थनपुर ब्लाक से अध्यक्ष आशीष खत्री व सचिन थापा, थानों न्याय पंचायत से जिला पंचायत सदस्य अश्वनी बहुगुणा, रानीपोखरी से ब्लाक अध्यक्ष मोहित नेगी, नगर पालिका वार्ड संख्या 1 से 10 तक राहुल सैनी व सभासद बलविंदर सिंह,
वार्ड 11 से 20 तक भारत भूषण कौशल व सभासद अब्दुल कादिर, माजरी ग्रांट ग्राम सभा से ग्राम प्रधान अनिल पाल, मारखम ग्रांट क्षेत्र से कार्यकारी ब्लाक अध्यक्ष रणजीत सिंह बोबी को पार्टी पदाधिकारियों से सामंजस्य स्थापित कर जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए डोईवाला विधानसभा से
कार्यकर्त्ताओ की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी है। बैठक में पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, गन्ना समिति के अध्यक्ष मनोज नौटियाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री मधु थापा, पूर्व प्रधान अब्दुल रज्जाक, बुध देव सेमवाल, जसवंत सिंह, प्रमोद कपरूवान, संगीता तोमर, सावन राठौर ,आरिफ अली आदि मौजूद रहे।