
Dehradun. कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव सिंह ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की संस्तुति पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी है।
रायपुर ब्लाक के जिला महामंत्री की कमान आशीष खत्री को सौंपी गई है। नत्थनपुर ब्लॉक जिला प्रवक्ता के पद पर जितेंद्र बर्थवाल, डोईवाला ब्लॉक के जिला महामंत्री के पद पर संजय भट्ट, डोईवाला नगर क्षेत्र के जिला महामंत्री पद पर सुनील दत्त, बापूनगर/श्यामपुर के जिला महामंत्री गोकुल रमोला और रायवाला के जिला महामंत्री पद की जिम्मेदारी सतीश रावत को सौंपी गई है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिन कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनसे उम्मीद है कि वो संगठन को और मजबूती देने के लिए पूरी मेहनत से कार्य करेंगे। और 2022 के विस चुनाव में कांग्रेस को आगे बढाएंगे। साथ ही पार्टी की विचारधारा और कार्यक्रम को बूथ स्तर तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।