

सभी धर्मो के देवों से राज्य बचाने की याचना करेगी कांग्रेस

डोईवाला। केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस की याचना यात्रा डोईवाला पहुंची। डोईवाला में याचना यात्रा का कांग्रेसियों ने स्वागत किया।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में याचना यात्रा 15 फरवरी को उत्तराखंड आंदोलनकारी शहीद स्थल रामपुर तिहारा मुजफ्फरनगर से शुरू होकर आगामी दो मार्च को विभिन्न स्थानों से होकर खटीमा उधम सिंह नगर शहीद स्थल पर समाप्त होगी। मंत्री प्रसाद नैथानी याचना यात्रा के साथ डोईवाला पहुंचे। डोईवाला पहुंचने पर पूर्व मंत्री, मंत्री प्रसाद नैथानी के नेतृत्व में उत्त्तराखण्ड बचाओ देव याचना यात्रा का देहरादून रोड डोईवाला में स्वागत किया गया। मंत्री प्रसाद मैथानी ने कहा कि 34 सूत्रीय समस्याओं व मांगो को लेकर सभी 13 जिलों में कार्यकर्ताओं द्वारा हस्ताक्षर किये गए पत्र को सभी धर्मों के देव स्थानों में अर्पित किया जाएगा। और सभी देवों से याचना की जाएगी।

कार्यक्रम में मोहित उनियाल पूर्व राष्ट्रीय सचिव युवा कांग्रेस, सागर मनवाल प्रदेश सचिव कांग्रेस, मनोज नौटियाल पूर्व ब्लाक अध्यक्ष, सावन राठौर विधानसभा अध्यक्ष एनएसयूआई, राहुल सैनी विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस, शुभम कांबोज ग्राम पंचायत सदस्य, मधु थापा, बाला देवी, कमल अरोड़ा, अखलाक साबरी, हाजी अब्दुल वहीद, गौरव मल्होत्रा सभासद, पन्नालाल गोयल, भरत भूषण, राजवीर खत्री नगर अध्यक्ष कांग्रेस, आसिफ हसन, आशिक, सतनाम, मनीष यादव आरिफ अली, नरेश मनवाल, अनुज कनौजिया आदि उपस्थित थे ।

