(रानीपोखरी) कन्ज्यूमर फेडरेशन का शुभारंभ, उपभोक्ता कर सकेंगे शिकायत

Dehradun. रानीपोखरी में इंडियन कन्ज्यूमर फेडरेशन के प्रदेश कार्यालय का शुभारंभ किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पहुंचे राज्य मंत्री भगतराम कोठारी ने कहा कि रानीपोखरी में कन्ज्यूमर फेडरेशन का कार्यालय खुलने से उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। यदि किसी भी उपभोक्ता को किसी प्रोडेक्ट को लेकर कोई समस्या होगी तो वो उसकी शिकायत इस फेडरेशन में करके समाधान पा सकेगा।
प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड सूरज ने कहा कि किसी में प्रोडेक्ट में कोई परेशानी होने पर उपभोक्ता को पता नहीं होता कि क्या किया जाए। कई बार दुकानदार भी उसकी नहीं सुनता है। ऐसी स्थिति में उनका फेडरेशन उपभोक्ता की मदद करेगा। और जरूरी कानूनी कार्रवाई में भी मदद करेगा। इससे खासकर ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। इस अवसर पर सोनिया आनंद रावत, प्रशांत, सुनील, उदय, सुशील ठाकुर, मोहित किशोर, विजेंद्र, दीपक, मनोज, प्रदीप आदि उपस्थित रहे।