उत्तराखंडएक्सक्यूसिवदेहरादूनराजनीतिस्वास्थ्य और शिक्षा

आंगनबाड़ी ब्रेकिंग: अग्रिम आदेशों तक आवेदनों की आखिरी तारीख पर रोक

Listen to this article

देहरादून। बाल विकास विभाग ने शासन के निर्देशानुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्तीयों और सहायिकाओं की भर्तियों के लिए आवेदन की तय तारीख को अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिया है।

देहरादून जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्तीयों और सहायिकाओं की भर्तियों के लिए बाल विकास विभाग की तरफ से रिक्तियां निकाली गई थी। जिसमें आवेदन की अंतिम तिथि 22 मार्च रखी गई थी।

लेकिन कोरोना वायरस के चलते शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार बाल विकास विभाग ने आंगनबाड़ी कार्यकर्तीयों और सहायिकाओं के आवेदन की अंतिम तिथि 22 मार्च को शासन के अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिया है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा ने कहा कि कोरेना के कारण अग्रिम आदेशों तक आंगनबाड़ी कार्यकर्तीयों और सहायिकाओं के आवेदन की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। 31 मार्च के बाद शासन के निर्देशानुसार आवेदनों की जो भी अंतिम तारीख तय की जाएगी। उसके अनुसार ही आवेदन किए जा सकेंगे।

ये भी पढ़ें:  लंदन दौरा ला रहा है सीएम धामी का रंग, आज चार हजार आठ सौ (4800) करोड़ के निवेश के हुए करार

Related Articles

4 Comments

  1. Normally I do not read article on blogs, but I would like to say that this write-up very pressured me to take a look at and do so! Your writing style has been amazed me. Thank you, quite nice post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!