अपराधउत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा
34 दुकानों पर छापेमारी 7 का चालान, ओवर रेटिंग, स्टॉक करने पर हुई कारवाई

देहरादून। मंहगाई, ओवर रेटिंग, स्टॉक करने आदि को लेकर पूर्ति विभाग की टीमें छापेमारी में जुट गई हैं।
पूर्ति विभाग, बाट व माप विभाग द्वारा सयुक्त रूप से जनपद के शहरी क्षेत्र में छापेमारी की गईं। टीम ने कारगी, बंजारवाला, मोथोरवाला की दुकानों का निरीक्षण किया। दुकानों पर रेट लिस्ट, मूल्य से अधिक वसूलने, बाट तथा माप के अभिलेख प्रस्तुत न करने पर कार्यवाही की गई।
क्षेत्र में कुल 34 दुकानों पर छापेमारी की गई। सात दुकानों का मौके पर चालान किया गया।
पूर्ति अधिकारी विभूति जुयाल ने कहा कि प्रतिदिन इस तरह की औचक कार्यवाही की जायेगी। कहा कि सिर्फ जरूरत के अनुसार ही खारीदारी करे। और घर पर स्टॉक करने से बचे। टीम मे विभुति जुयाल पूर्ति निरीक्षक मुख्यालय, अमित कुमार निरीक्षक व अन्य माजूद रहे।