डोईवाला-जोलीग्रांट में सब्जियों और खाने-पीने की चीजों में अधिक दाम वसूलने पर 11 दुकानदारों के चालान, रेट लिस्ट लगाने के निर्देश


डोईवाला। डोईवाला, भानियावाला, जोलीग्रांट आदि जगहों पर चलाए गए संयुक्त अभियान में ओवर रेटिंग की शिकायत पर कुल 11 दुकानदारों के चालान काटे गए।

कोरोना काल में आवश्यक वस्तुओं फल और सब्जियों के दामों में ओवररेटिंग को मिल रही शिकायत पर डोईवाला नगर के मुख्य चौक, प्रेम नगर बाजार, भनियावाला, जौलीग्रांट व अन्य क्षेत्रों में औचक निरीक्षण किया गया।
संयुक्त अभियान चलाते हुए तहसील प्रशासन, आपूर्ति विभाग व बाट माप विभाग ने अधिक रेट वसूल रहे दुकानदारों पर कार्रवाई की।

चेतावनी देते हुए सभी सब्जी, फल व अन्य दुकानदारों को अपनी दुकानों पर रेट लिस्ट लगाने के आदेश दिए गए। औचक कार्यवाही में 11 दुकानदारों के चालान भी किए गए।
अधिकारियों ने कहा कि कोरोनकाल में किसी भी दुकानदार को मनमानी नही करने दी जाएगी। और यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
संयुक्त जांच टीम पूर्ति निरीक्षक विवेक साह, वरिष्ठ बाट माप निरीक्षक अमित कुमार, नायब तहसीलदार रूप सिंह आदि शामिल रहे।

