उत्तराखंडदेहरादूनधर्म कर्मराजनीति

पूर्व विधायक व राज्य आंदोलनकारी रणजीत सिंह वर्मा की याद में चढाए श्रद्धा के फूल

डोईवाला। अविभाजित उत्तरप्रदेश के पूर्व विधायक व उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी जौलीग्रांट निवासी रणजीत सिंह वर्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हे क्षेत्रवासियों ने श्रद्धांजलि दी।

भानियावाला में आयोजित एक कार्यक्रम में नगरपालिका डोईवाला की अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल ने भानियावाला थानों मार्ग पर पूर्व विधायक रणजीत सिंह वर्मा के नाम पर द्वार का विधिवत उद्घाटन किया।

कहा कि रंजीत सिंह वर्मा ने क्षेत्र के विकास के लिए जो कार्य किए गए हैं उन्हे क्षेत्रवासी हमेशा याद रखेंगे। भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी व पूर्व विधायक रणजीत सिंह वर्मा की याद में 2 मिनट का मौन रखा गया। मौके पर गन्ना समिति के चेयरमैन मनोज नौटियाल, सभासद हिमांशु राणा, राजेश भट्ट, सभासद ईश्वर रौथान, नरेश मनवाल, सागर मनवाल, पूर्व राज्य मंत्री अनिल सैनी, देवेंद्र सिंह सिंधवाल, आशीष मनवाल, गोपाल शर्मा, नवीन मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

इसके बाद आर्य समाज जौलीग्रांट में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सभी सामाजिक संगठनों, राज्य आंदोलनकारियों व राजनीतिक संगठनों ने श्रद्धांजलि दी। उनकी याद में एक पाम का पौधा भी लगाया गया। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में आर्य समाज के अध्यक्ष मनोज नौटियाल, संयोजक केसर सिंह, जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष रघुवीर पुंडीर, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी, नगर अध्यक्ष राजवीर खत्री, नरेंद्र सिंह नेगी, विनीत मनवाल, हरपाल सिंह पुंडीर,

वीरेंद्र मनवाल, हरिश्चंद्र कोहली, जोगिंदर सिंह पाल, रविंद्र सोलंकी, चंडी प्रसाद थपलियाल, सुभाष चंद्र पाल, प्रदीप पाल, चंद्र प्रकाश पाल, मोहित नेगी, नागेंद्र चौहान, कुलदीप सैनी, धर्म सिंह कृषाली, बलवीर वर्मा, संदीप कुमार, जय प्रकाश पाल, नानक चंद सोलंकी उधम सिंह सोलंकी, संदीप सोलंकी आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  देहरादून जिले में बनाए गए 1880 मतदेय स्थल, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक सखी मतदान केन्द्र

डोईवाला। पब्लिक इंटर कालेज डोईवाला के पूर्व प्रबंधक एव राज्य आंदोलनकारी स्वर्गीय रणजीत सिंह वर्मा की प्रथम पुण्य तिथि पर उन्हे विद्यालय परिवार की ओर से श्रद्धांजलि दी गई।

विद्यालय के शिक्षकों व शिक्षणेतर कर्मचारियों ने स्वर्गीय वर्मा के चित्र पर पुष्प चढाकर उनको याद किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार, डीएस कंडारी, भुवनेश वर्मा, अश्विनी गुप्ता, ओमप्रकाश काला, आशुतोष डबराल, वेद प्रकाश धीमान, रोशन लाल, उदय सिंह पाल, उमा देवी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button