उत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिस्वास्थ्य और शिक्षा
कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को लेकर कल डोईवाला सभागार में बैठक

बैठक में भाग लेंगे नपा अध्यक्ष, सभासद, पुलिस, टैक्सी यूनियन और व्यापार संघ
डोईवाला। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को लेकर कल डोईवाला सभागार में एक बैठक का आयोजन किया जाएगा।
नगर पालिका डोईवाला द्वारा कोविड के बढते मामलों को लेकर इस बैठक का आयोजन किया जा रहा है। नपा अध्यक्ष, सभासद, पुलिस, टैक्सी यूनियन और व्यापार संघ, पत्रकार भाग लेंगे। जिसमें एसडीएम डोईवाला भी उपस्थित रहेंगे।
बैठक में कोरोना संक्रमण से सुरक्षा व बचाव को जानकारी दी जाएगी। और जनप्रतिनिधियों से सुझाव लिए जाएंगे। अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढते मामलों को देखते हुए बैठक का आयोजन किया जा रहा है।