
क्षेत्र में दिनदहाड़े दूसरी चोरी, मकान मालिक ने खुद पकड़ा चोर
डोईवाला। पिछले तीन दिनों में जौलीग्रांट क्षेत्र में दिनदहाड़े दूसरी चोरी की घटना हुई है।
हांलाकि दूसरी चोरी की घटना में चोरी का आरोपी पकड़ा गया है। जिसे पुलिस ने जेल भेज दिया है। करीब तीन दिन पहले बिचली जौलीग्रांट के वार्ड छह में दिनदहाड़े एक मकान में चोरी की वारदात हुई थी। और अब कंडल, अठुरवाला में दिनदहाड़े एक और चोरी की घटना हुई है।
राजीव चमोली पुत्र कुंदन लाल चमोली निवासी ग्राम कंडल, अठूरवाला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वो एक होटल में काम करते हैं। शनिवार शाम करीब पांच बजे जब वो अपने घर गेट का ताला खोलकर अंदर जाने लगे तो गेट अंदर से बंद पाया गया। और एक व्यक्ति घर के अंदर से बाहर आता दिखाई दिया। तो उन्होंने पड़ोसियों को जोर से आवाज दी।
इसके बाद बाद मकान के अंदर से बाहर आया व्यक्ति मकान की छत पर जाकर पीछे कूद गया। राजीव चमोली ने उस व्यक्ति को पकड़ने की कोशिश की तो उसने उनके ऊपर डंडे से हमला कर दिया। इतने में पड़ोसी भी आ गए। और आरोपी को दबोच लिया गया। तलाशी लेने पर आरोपी के पास चोरी किया मोबाइल, पर्स, नकदी और सिक्के पाए गए। मकान में जाकर देखा गया तो कमरे का ताला टुटा हुआ था।
और आलमारी का सामान बिखरा हुआ था। जिसके बाद आरोपी को पुलिस को सौंपकर तहरीर दी गई। आरोपी का नाम सोनू रस्तोगी (40 ) पुत्र राकेश रस्तोगी निवासी अखाड़ा मोहल्ला, थाना कोतवाली नगर देहरादून बताया गया है। पुलिस ने इस संबध में आरोपी को जेल भेज दिया है।