
डोईवाला। थानों वन रेंज में एक नर हाथी की मौत का मामला सामने आया है।
थानों वन रेंज में कालुवाला बीट की कंपार्टमेंट संख्या 5 में एक हाथी की मौत हो गई।
हाथी की उम्र लगभग 12 वर्ष बताई जा रही है। सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद हाथी के शव का पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू की गई। पीएम के बाद ही मौत के कारणो का पता लग पायेगा।
सुबह गश्त के दौरान वन कर्मियों को हाथी के मृत होने की सूचना मिली जिसके बाद वन अधिकारी मौके पर पहुँचे। मौके पर वन प्रभागीय अधिकारी राजीव धीमान, एसडीओ भारत भूषण मर्तोलिया, रेंजर लच्छीवाला घनानंद उनिहाल, रेंजर थानों उदय गोड़, डॉ राकेश नोटियाल आदि उपस्थित रहे।