उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

बुल्लावाला में पंजीकृत श्रमिकों को किया राशन किट का वितरण

डोईवाला। मार्खमग्रांट के बुल्लावाला वार्ड संख्या एक में पंजीकृत श्रमिकों के लिए राशन किट का वितरण किया गया।

उत्तराखंड भवन श्रमिक सन्निर्माण कर्मकार विभाग में पंजीकृत श्रमिकों हेतु राशन किट का वितरण किया जा रहा है, जिसमें डोईवाला के पालिका व ग्राम पंचायतों में लगातार राशन किट का वितरण किया जा रहा है। ग्राम पंचायत मार्खमग्रांट में भी ग्राम प्रधान अमरजीत कौर व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र तड़ियाल के सौजन्य से श्रमिकों को सैकड़ों राशन किट बांटी गयी।

इस मौके पर ग्राम पंचायत सदस्य आशिया परवीन ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी में जहां लोगों के कार्यों पर असर पड़ा है, ओर इससे उनकी इससे आर्थिक स्तिथि भी बिगड़ी है, वहीं सरकार द्वारा दी गयी राशन किट से मजदूर वर्ग को फायदा हुआ है।

ग्राम पंचायत विष्णु रौथाण, मंजू देवी, पदम् सिंह, रविंद्र सिंह, रीना पाल, ताहिर हुसैन, सोनू कुमार, सावित्री देवी ने भी सरकार द्वारा दी गयी राशन किट पर हर्ष व्यक्त कर आभार जताया। क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र तड़ियाल ने कहा कि इस मुश्किल दौर में सरकार जनहित कार्य कर रही है, ओर आमजन के लिए हर सम्भव मदद कर रही है। श्रमिकों के खातों में दो हजार की नगद धनराशि दी गयी, और आज ग्राम पंचायत मार्खमग्रांट में सैकड़ों पंजीकृत श्रमिकों को राशन किट वितरित की गयी, जिसके लिए उन्होंने श्रम मंत्री डॉ० हरक सिंह रावत, व प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

ग्राम पंचायत मार्खमग्रांट की ग्राम प्रधान अमरजीत कौर व पूर्व ग्राम प्रधान परमिंद्र सिंह भाऊ ने कहा कि जहां पूरा विश्व कोरोना जैसी बड़ी बीमारी से जूझ रहा है, ओर पूरे विश्व की आर्थिक स्तिथि पर इसका असर पड़ा है, वहीं भारत सरकार व उत्तराखंड सरकार लगातार आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद कर रही है,

ओर ग्राम पंचायत मार्खमग्रांट में सरकार द्वारा पंजीकृत श्रमिकों को पहुंचाई गयी राहत सामग्री के लिए उन्होंने सरकार का आभार व्यक्त किया। राशन किट वितरण के दौरान भाजपा नेता उत्तम रौथाण, इस्लाम अहमद, हसीन अहमद, अब्दुल कय्यूम, जावेद हुसैन, मोईन अहमद, आदि नेता व समाजसेवी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:  अजय भट्ट के पक्ष में आयोजित रैली में शामिल हुए सीएम धामी, 4 जून को दीपावली मनाने की कही बात

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button