

विश्व हिंदू परिषद ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

देहरादून। विश्व हिंदू परिषद से जुड़े कार्यकर्ताओं ने देश में बढते हुए यौन मामलों को लेकर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन भेजा।
नगर अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि देश में बढते यौन अपराधों के कारण देश में महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। इसलिए इस संबध में राजनेताओं, कानूनविदों और समाजसेवियों को आगे आकर इस बड़ी सामाजिक समस्या के बारे में सोचकर ठोस कदम उठाने चाहिए। यौन अपराधियों पर तुरंत फैसला देकर अपराधियों में खौफ पैदा करने के प्रयास किए जाने चाहिए।

इस अवसर पर नरेश उनियाल, नरेंद्र नेगी, अमित कुमार, हरीश गुसाई, गौरव जोशी, अंकित राजपूत, अविनाश सिंह, नीरज पैन्यूली आदि उपस्थित रहे। उधर राजकीय उच्चतर माध्यामिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने भी राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। मौके पर सूरज, आयुष, रोशन, आदित्य, प्रमोद, अभिषेक, गौरव आदि उपस्थित रहे।

