

डोईवाला। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई डोईवाला द्वारा शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में डॉ0 भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि (समरसता दिवस) के अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

प्राचार्य प्रभारी एसपी सती ने छात्र छात्राओं को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन परिचय के बारे में बताया। छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक पुरी ने डॉ0 भीमराव अंबेडकर के बलिदान और संविधान के बारे में छात्र छात्राओं को अवगत करवाया। छात्रसंघ कोषाध्यक्ष अंबिका चौहान व छात्रसंघ सह सचिव शिवम कोहली ने भी अपने विचार रखे।

मौके पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रकाश कोठारी, विकास रावत, कॉलेज इकाई अध्यक्ष अजय पांचाल, कॉलज इकाई मंत्री अजय सिंह, नगर सह मंत्री आकाश कुमार, सागर प्रजापति, नगर सह मंत्री आंचल क्षेत्री, आभा क्षेत्री, पंकज यादव, मनीषा तिवारी, खुशबू, काजल शिवानी, शुभम, करिश्मा आदि मौजूद रहे।


finasteride prescription floroda The chloride ion Cl, molar mass 35
Thank you for great article. Hello Administ .Onwin , Onwin Giriş , Onwin Güncel Giriş , Tiklayin. Onwin