
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा का सत्र 4 से 10 दिसंबर तक चलने वाला है। जिसमें उत्तराखंड बाल विधानसभा के 8 बाल विधायक 7 दिसंबर को उत्तराखंड विधानसभा का सत्र देखेगे।
डोईवाला से बाल विधायक और उत्तराखंड बाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष आसिफ हसन ने बताया कि उत्तराखंड बाल विधानसभा के संरक्षक उत्तराखंड विधानसभा के अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल हैं और अध्यक्ष ने उन्हें आमंत्रित किया था कि जब भी सत्र चले तो आप विधानसभा सत्र देखने जरूर आए।
गैरसैण में बाल विधानसभा में यही बात उठी थी कि महिलाओं की सुरक्षा सरकार केसे करे। और हम नशे को कैसे बंद करा सकते है।
उत्तराखंड बाल विधानसभा की बाल मुख्यमंत्री सृष्टि गोस्वामी, बाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष आसिफ हसन, देहरादून जिले के बाल विधायक चिराग पंत, प्रियंका, हरितिका शर्मा, हरिद्वार जिले के बाल विधायक काजल, प्राची और नैनीताल जिले के बाल विधायक हरेंद्र विधानसभा का सत्र देखेगे।