

देहरादून। युवा कांग्रेस ने भानियावाला में एक बैठक कर रोजगार के मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरने की बात कही है।

युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राहुल सैनी के नेतृत्व में सभी युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक की आयोजित बैठक में रोजगार नहीं तो सरकार नहीं मुख्य मुद्दे पर चर्चा की गई। सैनी ने कहा कि राज्य सरकार ने बेरोजगारों के साथ छल किया है। हजारों बेरोजगार डिग्रियां लेकर घूम रहे हैं। फैक्ट्रियों में 70 फीसदी स्थानीय युवकों को रोजगार देने की बात कही गई थी। लेकिन उद्योगपतियों ने सरकार के साथ साठगांठ करके स्थानीय युवकों को ठेकेदारी प्रथा में रोजगार दिया है। जिससे रोजगार के नाम पर प्रदेश के युवकों का शोषण किया जा रहा है।

युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव मनीष यादव ने कहा कि नोटबंदी के बाद सैकड़ों लोगों की नौकरी चली गई। और नई नौकरियों पर सरकार ने ब्रेक लगा दिए हैं। लोगों के छोटे-मोटे धंधे भी सरकार की गलत नीतियों के कारण दम तोड़ रहे हैं। जिससे युवाओं का भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है। इसलिए जल्द ही युवा कांग्रेस एक जुट होकर सरकार को घेरने का कार्य करेगी। इस अवसर पर वार्ड मेम्बर शुभम कंबोज ,विधानसभा सचिव साहिल अली, आरिफ अली, सौरभ प्रजापति, राहुल आर्य, अरविंद सोलंकी, नीरज रावत, आशीष व्यास आदि मौजूद रहे।

