डोईवाला। मारखमग्रांट में 10 करोड़ 32 लाख रुपये की लागत से तीन नलकूप लगाए जाएंगे। जसकी शुरूवात कर दी गई है।
बुल्लावाला गांव में नलकूप लगाए जाने के कार्य का शुभारंभ भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार व पूर्व राज्य मंत्री करण बोरा ने संयुक्त रूप से किया। शुभारंभ करते हुए कहा कि बुल्लावाला गांव में वर्षों पहले बना ट्यूबवेल जर्जर स्थिति में था, जिसकी वजह से पूरे इलाके में पानी की आपूर्ति भी नहीं हो पा रही थी।
और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसी समस्या को देखते हुवे ग्राम प्रधान अमरजीत कौर व अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य परमिंद्र सिंह ने डोईवाला विधायक व पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को इस समस्या से अवगत कराया, तो उन्होंने 10 करोड़ 32 लाख रुपये की लागत से बनने वाले तीन ट्यूबवेल की स्वीकृति दे दी।
अब योजना के शुरू होने से क्षेत्र की जनता को भरपूर पानी मिल सकेगा। योजना का शुभारंभ होने पर भाजपा नेताओं व ग्राम प्रधान ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार जताया, और कहा कि यहां की जनता के लिए यह योजना मुफीद साबित होगी। क्योंकि लंबे समय से गांव में ट्यूबेल बनाए जाने की मांग की जा रही थी, ओर आज योजना धरातल पर है, शीघ्र ही यहां की जनता को इसका लाभ भी मिलना शुरू हो जायेगा।
इस अवसर पर अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य परमिंदर सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार, ग्राम प्रधान अमरजीत कौर, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रताप सिंह बिष्ट, भाजपा नेता मनोज कांबोज, वार्ड सदस्य ताहिर अली, विनोद रौथाण, रविन्द्र पाल, पदम सिंह, सोनू कुमार, राजेश गोदियाल, उत्तम रौथाण, दीपक रावत, इस्लाम अहमद, ज्ञान सिंह, गौतम लोधी आदि मौजूद रहे।