उत्तराखंडदेशदेहरादूनधर्म कर्मपर्यटन

(वीडियो) रैंणी गांव के पास तमस में भूस्खलन, 250 लोगो को SDRF ने सुरक्षित निकाला

देहरादून। स्थानीय पुलिस द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि रैंणी गांव से आगे तमस में भूस्खलन होने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया है, जिस कारण कुछ स्थानीय एवं आर्मी के लोग वही फंस गए है।

 

उक्त सूचना प्राप्त होते ही SDRF रेस्क्यू टीम HC मंगल सिंह के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

मार्ग अवरुद्ध होने कि दशा में वैकल्पिक रास्तो की खोज करते हुए SDRF व NDRF की रेस्क्यू टीमो द्वारा रोप की सहायता से अत्यधिक विषम परिस्थितियों में 250 से अधिक स्थानीय निवासी, आर्मी व पोर्टर को सुरक्षित आर-पार कराया गया।

ये भी पढ़ें:  लोक सभा चुनाव में 2019 के मुकाबले इस बार कम हुआ मतदान, निर्वाचन आयोग ने जारी किये आंकड़े..

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!