
डोईवाला। देहरादून-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर डोईवाला के लच्छीवाला में लगाए गए टोल टैक्स का विरोध और तेज हो गया है।
कांग्रेस के बाद अब देहरादून एयरपोर्ट टैक्सी चालकों ने भी लच्छीवाला में टोल टैक्स लिए जाने का विरोध किया है। देहरादून-हरिद्वार फोन लेन बनाए जाने के बाद अब लच्छीवाला में टोल बैरियर लगाकर कल से टोल टैक्स लिया जाना प्रस्तावित है। जिसका एयरपोर्ट टैक्सी चालक व मालिक समिति ने भारी विरोध करते हुए धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
देहरादून एयरपोर्ट टैक्सी यूनियन अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भारती ने कहा कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट टोल बैरियर के दस किलोमीटर के दायरे से भी कम में है। और कोरोनाकाल में एयरपोर्ट पर फ्लाइटें बंद होने से उनका रोजगार बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
इसलिए टैक्सी चालक टोल बैरियर पर भारी-भरकम टोल देने की स्थिति में नहीं हैं। इसलिए उनका टोल टैक्स माफ या मात्र दस रूपए किया जाना चाहिए। कहा कि वो कल टोल बैरियर शुरू होने के दिन कम से कम सौ टैक्सियों को लेकर टोल बैरियर पर प्रदर्शन करेंगे।