देहरादून एयरपोर्ट इस दिन से प्रयागराज और अहमदाबाद से सीधे हवाई मार्ग से जुड़ेगा

देश के और दो बड़े शहरों से हवाई मार्ग से जुड़ जाएगा दून एयरपोर्ट
Dehradun. देहरादून का जौलीग्रांट एयरपोर्ट अब देश के और दो बड़े शहरों से हवाई मार्ग से जुड़ने जा रहा है।
विमानन कंपनी इंडिगो एयरलाइंस प्रयागराज (यूपी) और अहमदाबाद (गुजरात) के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने जा रही है। इंडिगो की फ्लाइट एटीआर प्रतिदिन प्रयागराज से दोपहर 1:05 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर लैंड होगी। और हवाई पैसेंजरों को लेकर वापस प्रयागराज को 1:30 पर उड़ान भरेगी।
इंडिगो एयरलाइंस आगामी 18 अप्रैल से अपनी ये फ्लाइट शुरू करने जा रहा है। जिससे देहरादून और प्रयागराज के बीच हवाई सफर करने वाले हवाई यात्रियों को लाभ मिलेगा।
वहीं इंडिगो की फ्लाइट इए32 प्रतिदिन अहमदाबाद से उड़ान भरकर प्रतिदिन सुबह 8:30 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर लैंड होगी। और हवाई पैसेंजरों को लेकर वापस 9:20 बजे अहमदाबाद के लिए उड़ान भरेगी। इंडिगो आगामी 20 अप्रैल से अपनी इस फ्लाइट को शुरू करने जा रहा है। इस फ्लाइट के शुरू होने से देहरादून व अहमदाबाद के बीच हवाई सफर करने वाले पैसेंजरों को लाभ मिलेगा।
इन दोनों फ्लाइट को मिलाकर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर इंडिगो की कुल 11 फ्लाइट हो जाएंगी। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर इंडिगो, स्पाइसजेट, एयर इंडिया, विस्तारा विमानन कपंनियों की कुल फ्लाइटों की संख्या बढकर 21 तक पहुंच जाएगी। जिससे एयरपोर्ट काफी व्यस्त हो जाएगा। एयरपोर्ट सुत्रों के अनुसार इंडिगो की नई फ्लाइट का शेड्यूल एयरपोर्ट को मिल चुका है।