

देहरादून। दिनांक 03-12-2 को वादी आलम पुत्र हनीफ निवासी पीठलाली गली थाना सेलाकुई जनपद देहरादून मूल निवासी ग्राम अम्हेडा थाना हलदौर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश ने थाना सेलाकुई पर लिखित तहरीर दी कि उसका भांजा अरमान पुत्र मुन्नू उम्र 18 वर्ष निवासी पीठलाली गली थाना सेलाकुई जनपद देहरादून मूल निवासी ग्राम अम्हेडा थाना हलदौर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश दिनांक 02-12-21 को दोपहर 2:00 बजे घर से मोटर साईकल नम्बर Uk16D-5885 से देहरादून अपना सामान लेने के लिये गया था। जो अब तक घर वापस नही आया है।

पुलिस ने गुमशुदा के मोबाईल फोन की लोकेशन व सीडीआर प्राप्त कर लोकेशन के आधार पर 150 सीसीटीवी कैमरो की मदद से गुमशुदा की तलाश की गयी। गुमशुदा अरमान की अंतिम लोकेशन टर्नर रोड थाना क्लेमेंट टाउन क्षेत्र में आई। जिसमें गुमशुदा अरमान को आईएसबीटी आशा रोड़ी चेकपोस्ट तथा अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरौ को चैक करते हुए गुमशुदा की मोटरसाइकिल की भी तलाश की गई। प्राप्त सीडीआर में गुमशुदा अरमान द्वारा अंतिम कॉल एक संदिग्ध नंबर किया जाना पाया गया। जिस पर उपरोक्त संदिग्ध व्यक्ति से जानकारी प्राप्त की गई और वार्ता की गई तो फोन पर वार्ता करते हुए व्यक्ति ने बताया कि वो शंकरपुर सहसपुर में किराए पर रहता था। उसे 2 दिसंबर को सेलाकुई से एक लड़का छोटा हाथी से छोड़ने के लिए देहरादून आईएसबीटी तक आया था वो उसे नहीं जानता है।
संदिग्धता प्रतीत होने पर उपरोक्त संदिग्ध नंबर की लोकेशन निकाली गई तो इसकी लोकेशन भी टर्नर रोड थाना क्लेमेंट टाउन क्षेत्र में आई जिस पर मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर टर्नर रोड थाना क्लेमेंट टाउन क्षेत्र मे जाकर दबिश दी गई और एक संदिग्ध व्यक्ति मुशीर अली पुत्र रहमत अली निवासी ग्राम मूढा सवामामपुर पोस्ट व थाना गोला जिला लखीमपुरखीरी उत्तर प्रदेश उम्र 32 वर्ष को पकड लिया।

आरोपी से पूछताछ के पश्चात अभियुक्त की निशानदेही पर गुमशुदा अरमान उम्र 18 वर्ष के सबको थाना रायवाला क्षेत्र अंतर्गत नेपाली फॉर्म तिराहा से आगे जंगल झाड़ियों से बरामद किया गया तथा अभियुक्त की निशानदेही पर ही अभियुक्त के किराए के कमरे से घटना में प्रयुक्त टवेरा कार गुमशुदा अरमान की मोटरसाइकिल और अमित का मोबाइल जिसमें मृतका बबली बानो की घटना करते समय वीडियो बनाई है को कब्जे में लिया गया तथा आरोपी मुशीर अली को मौके से एवं अभियुक्ता किरण साहनी को भी बिंदाल पुल के पास से धारा 302 /201 /34 भादवी के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्ता के कब्जे से मृतक अरमान का मोबाइल फोन बरामद किया गया। घटना में प्रयुक्त टवेरा कार गुमशुदा की मोटरसाइकिल एवं अन्य दस्तावेज तथा मृतक के शव से प्राप्त प्लास्टिक के कट्टे घटना में प्रयुक्त चादर आदि समस्त सामान एवं अभियुक्त गण के कब्जे से कुल 7 मोबाइल फोन बरामद किए गए ।
थाना सेलाकुई पर पंजीकृत गुमशुदा अरमान की गुमशुदगी को अपराध क्रमांक पर लाकर अंतर्गत धारा 302/201/34 भा द वि के अंतर्गत विवेचना की जा रही है। मृतक अरमान के शव को सव को कब्जे पुलिस में लेकर थाना रायवाला पुलिस द्वारा पंचायत नामा एवं पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है तथा अभियुक्त द्वारा पूछताछ में अपनी पत्नी बबली बानो की हत्या टर्नर रोड देहरादून में किया जाना बताया गया और साहू को पिरान कलियर हरिद्वार में सड़क किनारे झाड़ियों में फेंकना बताया गया है जिस संबंध में संबंधित थानों से संपर्क कर अग्रिम आवश्यक अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है
नाम पता आरोपीगण
1-मुशीर अली पुत्र रहमत अली निवासी ग्राम मूढा सवामामपुर पोस्ट व थाना गोला जिला लखीमपुरखीरी उत्तर प्रदेश उम्र 32 वर्ष हाल निवासी किरायेदार मुस्लिम कालोनी गली नम्बर 2 टर्नर रोड थाना क्लेमनटाऊन जनपद देहरादून।*
2-किरन साहनी पुत्री दिनेश साहनी उम्र 19 वर्ष निवासी बिंदाल पुल के पास चक्खू मौहल्ला बस्ती कोतवाली नगर मूल निवासी ग्राम अतरवेल थाना सिगवाडा जिला दरभंगा बिहार*
बरामद माल
1-एक मोबाईल फोन मृतक अरमान
2-एक मोबाईल फोन वीवो कंपनी का आरोपी मुशीर अली
3-एक मोबाईल फोन ओप्पो कंम्पनी का आरोपी किरन साहनी
4-टबेरा कार नम्बर UK07Q-2521 घटना मे प्रयुक्त
5-वाहन मोटर साईकिल नम्बर UK16D-5885 मृतक अरमान व एक हेल्मेट
6-मृतक के शव को छिपाने व ढकने मे प्रयुक्त चादर प्लास्टिक का कट्टा अभियुक्त की आईडी आदि

