मां धारी देवी की “21 दिवसीय डोली यात्रा” ढोल-दमाऊ के साथ रवाना

Dehradun. नगर निगम प्रांगण मेँ माँ धारी देवी क़ी प्रतीक डोली यात्रा का ढोल दमाऊ जागर व भजन गाकर सभी भक्तगणों ने पुष्प चढ़ाकर माँ क़ी डोली को नमन किया।
ईष्ट देव सेवा समिति से आचार्य सुन्द्रियाल जी व राज्य आन्दोलनकारी मंच द्बारा शहर के मेयर सुनील उनियाल व विधायक विनोद चमोली व पिछड़ा आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा व पूर्व महिला आयोग क़ी अध्यक्ष सुशीला बलूनी एवं महानगर अध्यक्ष कांग्रेस लालचंद शर्मा, पी डी गुप्ता, एस के दिवेदी को तिलक लगाकर सिर पर टोपी पहनाकर गले मेँ पटका पहनाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी एवं कार्यक्रम सह संयोजक रामलाल खंडूड़ी एवं प्रदीप कुकरेती द्बारा किया गया। 21 दिवसीय माँ धारी देवी प्रतीक डोली यात्रा विधिवत रूप से पूजा अर्चना वाद्य यंत्र ढोल-दमाऊ, डोर-थाली के परम्परिक जगरो भजनो, माँ धारी देवी के जयकारो के संग नगर निगम से शहीद स्मारक प्रस्थान किया। वहा शहीदों को नमन कर आत्मा शांति क़ी प्रार्थना क़र राज्य व राष्ट्र के कल्याण क़ी प्रार्थना कर आगे प्रस्थान किया।
उत्तराखंड के जनमानस के कल्याण एवं खुशाली के लिए आश्रीवाद देते हुवे एवं उत्तराखंड की देव संस्कृति की अखंडता का आश्रीवाद के साथ डोली यात्री आगे की यात्रा प्रारम्भ करेंगी। जिसमे देहरादून की मात्रा शक्ति, कीर्तन मंडलिया ,,धार्मिक संगठन एवं अनेक संस्थाए उत्तराखंड राज्य आंदोलनकरि मंच एवं अनेक भगतजन सभी ने सहयोग किया। इस अवसर पर सुशीला बलूनी, धर्मपुर विधायक विनोद चमोली, प्रदीप कुकरेती, अशोक वर्मा, लालचंद शर्मा, ओमी उनियाल, जगमोहन नेगी, रामलाल खंडूड़ी, प्रदीप कुकरेत , सुरेश नेगी, सुरेश कुमार, विनोद असवाल, जीत्पाल बर्त्वाल, पुष्कर बहुगुणा, प्रमोद पं , अरविन्द गुप्ता, एस के दिवेदी, धर्मपाल रावत, कुसुम बिष्ट
अनु कपूर, राजेश्वरी रावत, लक्ष्मी रावत, भूपेन्द्र क्ठेत, अधिवक्ता अव्वल सिंह नेगी, नमन चंदौला, वीर सिंह रावत, सुमित थापा बंटी, विक्रम भंडारी, वेद प्रकाश शर्मा , सुलोचना भट्ट , प्रमिला रावत , लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल , वीरेन्द्र रावत , मीना नेगी , क्ल्पेस्व्री रावत , अंबुज शर्मा , सर्वेस्वरी डोब्रियाल , सुमन भंडारी , मधुसूदन जुयाल , अनिल सेमवाल , चंद्रकांता बेलवाल, एवं उत्तराखंड साहित्य म कला परिषद् के उपाध्क्ष मन्त्री घन्नानन्द गगोड़िया जी मनोज उनियाल , राजदीप , हेमन्त बुटोला मुख्य रूप से मौजूद रहे।
हरिद्वार में गंगा स्नान
मकरसंक्रांति के पावन पर्व माँ धारी देवी की देव डोली हरिद्वार में गंगा स्नान करेगी एवं रुड़की, मेरठ , साहिबाबाद, दील्ली , फरीदाबाद ,कानपूर में उत्तराखंड की देव संस्कृति के प्रचार प्रसार हेतु इस डोली यात्रा में २१ सदस्य मुख्य रूप से प्रतिभाग करेंगे और २९/१/२०२० को प्रयागराज में बसंत पंचमी को माँ की देव डोली सनान करेगी एवं १/२/२०२० को माँ की देव डोली श्रीनगर गढ़वाल सिद्धपीठ माँ धारी देवी मंदिर में पहुंचेगी। 2/2/2020 को भंडारे का आयोजन किया जायेगा। उसके बाद माँ की देव डोली अपने थान नेहरू कॉलोनी देहरादून के लिए प्रस्थान करेगी।