
डोईवाला। गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद डोईवाला द्वारा लच्छीवाला स्थित प्राइमरी स्कूल के प्रांगण में शहीद सुधीर छेत्री और शहीद धीरज थापा की प्रतिमाओं का लोकार्पण किया गया।
नगर पालिका परिषद द्वारा राज्य वित्त आयोग निधि के अंतर्गत शहीदों की प्रतिमाओं को लगाया गया है। पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट और मुख्यमंत्री के ओएसडी धीरेंद्र पंवार ने शहीदों की प्रतिमाओं का लोकार्पण करते हुए कहा कि देश की खातिर अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को हमेशा याद रखा जायेगा।
नगर पालिका अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल ने भी विचार रखे। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप सिंह चौहान, सभासद मनीष धीमान, सुषमा कोठारी, पूर्व पालिका अध्यक्ष महेश रावत, जिला पंचायत सदस्य टीना सिंह, पूर्व प्रधान लच्छीवाला गीता सावन, सभासद गौरव मल्होत्रा, बलविंदर सिंह, अमित कुमार, संजय खत्री, मनीष नेगी, मनमोहन नौटियाल, नामित सभासद अनूप सोलंकी, रोहित छेत्री, लच्छीराम लोधी, पूर्व प्रधान नरेंद्र नेगी, सामाजिक कार्यकर्ता भारत भूषण आदि उपस्थित रहे।