डोईवाला में पेराई सत्र के शुभारंभ के दौरान मिल गेट पर मुख्यमंत्री मुर्दाबाद के नारे लगे

डोईवाला। डोईवाला चीनी मिल में पेराई सत्र का शुभारंभ प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य द्वारा किया गया।
यशपाल आर्य के चीनी मिल गेट पर पहुंचते ही कांग्रेस, एनएसयूआई, और किसान नेताओं ने चीनी मिल कर्मचारियों की रुके हुए वेतन की मांग को लेकर और गन्ने के बकाया भुगतान को लेकर चीनी मिल गेट पर जबरदस्त नारेबाजी शुरू कर दी। प्रदर्शनकारियों ने यशपाल आर्य को काले झंडे भी दिखाने की कोशिश की और हाथ में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से काली पट्टी छीन ली। मुख्यमंत्री मुर्दाबाद, और मुख्यमंत्री इस्तीफा दो के नारे लगाए गए।
गन्ना किसान नेताओं ने नारेबाजी जारी रखी राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के संयोजक मोहित उनियाल ने कहा कि बिना गन्ना समर्थन मूल्य के ही चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू किया जा रहा है। और गन्ना किसानों का 10 करोड से ज्यादा का बकाया भुगतान बाकी है। पेराई सत्र शुरू करने से पहले किसानों और चीनी मिल कर्मचारियों की सभी मांगें मानी जानी चाहिए। प्रदर्शन करने वालों में मनीष यादव, राहुल सैनी, मनोज नोटियाल, सागर मनवाल, उमेद वोहरा, गौरव मल्होत्रा आदि शामिल रहे।