
नशे और मौज-मस्ती से क्षेत्र का माहौल हो रहा खराब
डोईवाला। थानों का जंगल युवाओं के लिए नशा और मौज-मस्ती का अड्डा बन गया है।
रायपुर और देहरादून से सटा होने के कारण एयरपोर्ट-रायपुर मुख्य मार्ग पर लगभग हर रोज नशा और मौज-मस्ती करने वालों का जमावड़ा लगा रहता है।
जिससे क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है। विहिप के लोगों को वन अधिकारियों से मिलकर इस पर रोक लगाने की मांग की है। विहिप प्रखंड मंत्री सतबीर सिंह मखलोगा ने कहा कि थानों का जंगल नशेड़ियों और मौज-मस्ती करने वालों के लिए अड्डा बन गया है।
इससे जंगल में आग लगने की घटनाएं बढ सकती हैं। वहीं नशेड़ियों को भी वन्य जीव नुकसान पहुंचा सकते हैं। कहा कि इससे क्षेत्र के माहौल पर भी असर पड़ रहा है। मौके पर गमाल सिंह रावत, मुकेश कुमार, पर्बतेश्वर प्रसाद मैन्दुला, महिपाल सिंह, अंकित तिवारी आदि उपस्थित रहे।