
डोईवाला। जौलीग्रांट कौठारी में शिव शक्ति मंदिर में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मंदिर में स्थापना दिवस मनाया जा रहा है।
जिसमें आज शिव शक्ति मंदिर प्रांगण से कलश यात्रा का शुभारंभ करते हुए कलश यात्रा सुरकंडा मंदिर व शिव मंदिर बागी जौलीग्रांट होते हुए कोठारी मौहल्ला मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए सम्पन्न हुई। जिसके बाद श्री राम कथा का शुभारंभ हुआ।
कलश यात्रा में बिमला देवी,सुमा जोशी, अनिता बिष्ट, शांति देवी, बिंदेश्वरी रावत, ममता उनियाल, पूनम भट्ट, कुंवारा देवी,पुष्पा देवी, अंजू बिष्ट,बिमला बिजलवाण,दीपा जोशी, सरोजनी मैठाणी,व्यास दिनेश सेमलटी,पं रोशन लाल कोठियाल, आचार्य राजेश सिलसिवाल, आचार्य रवि बिजलवाण,पं बचेंद्र बधाणी,पं राकेश गौड़,
विकास कोठियाल,सभासद राजेश भट्ट, विक्रम सिंह बिष्ट, अर्जुन रावत, चंद्र मोहन कोठियाल, बिजेंद्र सेमवाल, सुरेश भट्ट,राजकुमार पुंडीर,उदय पुंडीर, बिजेंद्र सेमवाल, रमेश बिजलवाण,वीर सिंह रावत, रतनमणी बिजलवाण, रमेश बिजलवाण, शंकर नेगी आदि उपस्थित थे।