
जौलीग्रांट से मां धारी देवी दर्शनों को पहुंचे श्रद्धालु
डोईवाला। जौलीग्रांट, कोठारी मोहल्ला से काफी संख्या में श्रद्धालु बसों में सवार होकर मां धारी देवी के दर्शनों को रवाना हुए।
धारी देवी पहुंचकर श्रद्धालुओं ने माँ धारी देवी के दर्शन किए। और मंदिर में भजन-कीर्तन कर पूजा-अर्चना करने के बाद बसों द्वारा वापस जॉलीग्रांट पहुंचे। यात्रा में कोठारी मोहल्ला, अपर जोली, अठुरवाला, ऋषिकेश आदि क्षेत्रों से श्रद्धालु यात्रा को रवाना हुए। सभासद राजेश भट्ट ने कहा कि क्षेत्रवासियों के द्वारा मां धारी देवी के दर्शनों के साथ साथ पूजा-अर्चना कर देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की गई।
और कहा कि यात्रा काफी सुखद रही है। शिव शक्ति मंदिर समिति के अध्यक्ष रोशनलाल कोठियाल ने कहा कि क्षेत्र के श्रद्धालुओं की काफी समय से मांग थी कि उन्हें मां धारी देवी के दर्शन करवाए जाए। इसलिए बसों की व्यवस्था कर श्रद्धालुओं को मां धारी देवी के दर्शनों के लिए भेजा गया। जिसमें महिला मंगल दल, कीर्तन मंडली, महिला समूह, महिला मोर्चा से जुड़ी सैकड़ों महिलाओं ने मां धारी देवी मंदिर पहुंच कर मां का आशिर्वाद लिया।
इस अवसर पर मधु उपाध्याय, सुमन भट्ट, विमला देवी, मंजू मनवाल, दीपा देवी, शशी नेगी, दीपा असवाल, पुष्पा भट्ट, शांति जोशी, बैशाखी मैठाणी, कुंवारा देवी, सोनी देवी, चमनी देवी, पुष्पा बिजलवाण, भगवंती भट्ट,, बिमला कोठियाल, गीता गोस्वामी, कौशल्या देवी, शांति जोशी, नीता देवी, संतोष थापा, अनु नेगी , कीड़ी देवी, रीता देवी, गीता राणा, सोमवती देवी,चैता देवी, जशोदा रावत, सरस्वती देवी,आदि उपस्थित रहे।