
डोईवाला। डोईवाला के एक युवक ने आल इंडिया स्ट्रांग मैन चैंपियनशिप जीत कर डोईवाला का नाम रोशन किया है।
डोईवाला विधानसभा के शेरगढ़ में रहने वाले मनप्रीत सिंह ने झारखंड के जमशेदपुर में हुई ऑल इंडिया सीनियर नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट 105 की कैटिगिरी में 97 किलो बॉडी वेट में 725 किलो वेट उठा कर पहला स्थान प्राप्त किया है। मनप्रीत सिंह का डोईवाला पहुंचने पर ढोल-नगाड़ों के साथ साथ फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया।
मनप्रीत को खुली गाड़ी में बिठा कर घुमाया गया। उन्होंने अपने जीम ट्रेनर का धन्यवाद जताते हुए कहा कि इसका सारा श्रेय उनके सर रजमिदा और 2013 में मिस्टर इंडिया रहे तजेंद्र सिंह को जाता है।
मौके पर ताजेंद्र सिंह, राजमिदास, नरेंद्र नेगी, इंदरजीत सिंह, सुंदर लोधी, पंकज बहुगुणा, साहिल कुरैशी, अमन, जुनैद, राहिल, आदर्श, मुकुल, प्रदीप सिंह, हैप्पी सिंह, कुणाल सैनी, गुरजौत, आकाश दीप आदि मौजूद रहे।