
धोखाधड़ी के आरोप में दो गिरफ्तार
डोईवाला। कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बैशाखू राम रतूड़ी मकान नंबर 14 लेन नंबर 4 प्रीत विहार भानियावाला ने थाने में एक तहरीर देते हुए कहा कि उनकी पुत्री से शादी के नाम पर रोहित भार्गव नाम से वेबसाइट पर पूजा अर्चना के संबंध में अलग-अलग प्रकार से कुल 7,85,700/ व तांत्रिक मौलाना हैदर अली को फोन के माध्यम से 5,86,330/ की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने 18/21 धारा 420/504/506 आपीसी बनाम रोहित भार्गव आदि पंजीकृत किया गया।
पुलिस ने टीम को गिरफ्तारी हेतु राजस्थान भेजा जिसके बाद पुलिस ने जयकुमार पुत्र लखपत कुमार निवासी अनमोल कॉलोनी वार्ड नंबर 39 थाना शहर कोतवाली फतेहपुर जिला सीकर राजस्थान उम्र 29 वर्ष और रवि कुमार पुत्र महेश कुमार निवासी भार्गव चौक वार्ड नंबर 20 थाना शहर कोतवाली फतेहपुर जिला सीकर राजस्थान को गिरफ्तार किया गया ।