प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित

डोईवाला। राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ में प्रबंधन समिति की एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में उपस्थित सदस्यों और अभिभावकों को सत्र 2020-21 में उनके पाल्यों की शैक्षिक प्रगति तथा शैक्षिक सत्र 2021-22 हेतु नवीन प्रवेश के संबंध में अवगत कराया गया। बैठक में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2020-21 में कोरोना महामारी के कारण एक भी दिन विद्यालय नहीं खुल पाए हैं।
इसलिए पूरे वर्ष ऑनलाइन व वर्क शीट के माध्यम से ही शिक्षण कार्य करवाया गया। 26 मार्च 2021 को जारी शासनादेश के अनुसार कक्षा 1 से 5 तक के समस्त छात्र-छात्राओं को सर्व शिक्षा अभियान द्वारा प्रदान की गई गतिविधि आधारित पुस्तिका (वर्क शीट) के आधार पर ग्रेडिंग देते हुए कक्षोन्नति प्रदान की गई है।
बैठक में उपस्थित सभी अभिभावकों को उनके पाल्यों की शैक्षिक प्रगति से अवगत कराया गया तथा 15 अप्रैल 2021 से प्रारंभ होने जा रहे नवीन शैक्षिक सत्र में प्रवेश के संबंध में जानकारी दी गई। कहा कि नवीन प्रवेश के लिये 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक विद्यालय के अध्यापकों द्वारा घर-घर जाकर सम्पर्क किया जाएगा।
बैठक में विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सरस्वती देवी, प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी, सहायक अध्यापिकाएं रुचि सेमवाल, मीना घिल्डियाल, उषा चौधरी अभिभावक तेजपाल सिंह, माधुरी, आंचल, गीता, बीना थापा, शोभा, सुष्मिता, मंजू, नीलम, गुड़िया, अनिकेत सिंह, उमेर, अदनान, इकरा, शिफा, मीना देवी आदि अभिभावक उपस्थित रहे।