डोईवाला। पब्लिक इंटर कालेज के पूर्व शिक्षक स्वर्गीय बीरेन्द्र दत्त नैथानी की प्रथम पुण्य तिथि पर उनके परिजनों ने विद्यालय को फर्नीचर दान किया।
आयोजित श्रदाँजलि सभा में विद्यालय के शिक्षकों एवं परिजनों ने उनके चित्र पर पुष्प चढाकर भावपूर्ण स्मरण किया। प्रबंधक मनोज नौटियाल ने स्वर्गीय नैथानी की पत्नी विमला नैथानी को शाल ओढाकर उनका सम्मान किया।
मंगलवार को विद्यालय में पूर्व शिक्षक स्वर्गीय बीरेन्द्र दत्त नैथानी की पुण्य तिथि पर आयोजित श्रदाँजलि सभा में विघालय के प्रबंधक मनोज नौटियाल ने कहा कि स्वर्गीय नैथानी के परिजनों द्वारा विघालय को जो फर्नीचर दान स्वरूप दिया गया,यह सच्चे अर्थो में उनके प्रति श्रदाँजलि है। एक अनुशासित शिक्षक के रूप मे हमेशा उनका स्मरण किया जाऐगा।
प्रभारी प्रधानाचार्य नरेश वर्मा,वरिष्ठ शिक्षक डी एस कंडारी जे पी चमोली और स्वर्गीय नैथानी के सुपुत्र अमित नैथानी, पूजा सकलानी ने उनसे जुड़े संस्मरणों को सुनाया।
श्रदाँजलि सभा में शिक्षक अश्विनी गुप्ता,भुवनेश वर्मा,अनिता पाल,ओमप्रकाश काला,विवेक बधानी,के अलावा पूर्व प्रधानाचार्य हरिहर लोहनी, विमला नैथानी,देवेन्द्र दत्त नैथानी,अविनाश,के अलावा आशुतोष डबराल,मयंक शर्मा आदि मौजूद थे।