(वीडियो) जौलीग्रांट, सैनिक मोहल्ला में सिचाईं के पाइप डलने से किसानों की समस्या का हुआ समाधान
डोईवाला। सैनिक मोहल्ले, जॉलीग्रांट में लंबे समय से चली आ रही सिंचाई की समस्या का समाधान हुआ है।
सैनिक मोहल्ले में सिंचाई के लिए नलकूप विभाग द्वारा सिंचाई के पाईप लाइन डाल दी गई है। जिस कारण क्षेत्रों के किसानों द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार व्यक्त किया गया।
क्षेत्र के लोगों द्वारा नलकूप विभाग के अवर अभियंता रिंकू सिंह को भी धन्यवाद किया गया है।
लोगों का कहना था कि पहले नलकूप 12 डी,डी से क्षेत्र में नहर द्वारा सिंचाई की जाती थी। जो जगह जगह से टूट जाने के कारण सिंचाई का पानी खेतों तक पूरा नहीं पहुंच पाता था।
जिस कारण कई किसान अपनी फसलें नहीं उगा पाते थे। लेकिन अब किसानों को पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध हो सकेगा।