रोड़ नहीं तो वोट नहीं को लेकर प्रदर्शन करते ग्रामीण।
Listen to this article
डोईवाला। रानीपोखरी के लिस्ट्राबाद में ग्रामीणों ने रविवार को रोड़ नहीं तो वोट नहीं को लेकर नारा बुंलद करते हुए प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों ने चुनाव के समय उनसे जो वादा किया था। उसे पूरा नहीं किया गया है। इसलिए वो आगामी विस चुनाव का बहिष्कार करेंगे। रानीपोखरी चौक से करीब सौ मीटर आगे चलकर एक रास्ता बायी ओर लिष्ट्राबाद की तरफ मुड़ता है। जिसकी बदहाल हालत को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।
इसलिए ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनके गांव की सड़क नहीं बनी तो आगामी चुनाव में वोट नहीं करेंगे। अनिल खत्री ने कहा कि लिष्ट्राबाद में करीब एक किलोमीटर मार्ग पिछले डेढ दशक से डामरीकरण की बाट जोह रहा है।
लेकिन उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिस कारण उन्होंने और सभी ग्रामीणों ने चुनाव के बहिष्कार का फैसला किया है। प्रदर्शन करने वालों में रामकिशन, दीपक मेहर, संदीप भट्ट, संतोष खत्री, अकबर अली, ओमप्रकाश, रणजीत, महेंद्र भारती, राजकमल, जगदंबा, सुमित भट्ट, हिमांशु, इलताब अली, अनिल कुमार, नीतिश, वाजिद अली, फुरकान, अमीना, बबीता, प्रमोद आदि शामिल रहे।