उत्तराखंडदेशदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा
नागल ज्वालापुर में पेयजल लाइन टूटने से खेत बना तालाब, गांव में पेयजल संकट हुआ खड़ा


डोईवाला। डोईवाला के नागल ज्वालापुर में पेयजल लाइन टूटने से एक खेत तालाब बन गया है।
पेयजल लाइन टूटने से प्रतिदिन हजारों लीटर पेयजल की बर्बादी हो रही है। लेकिन संबधित विभाग इन ओर ध्यान नहीं दे रहा है। पेयजल लाइन टूटने से पानी की बर्बादी तो ही रही है साथ में गांव में पेयजल संकट भी खड़ा हो गया है। और जिस खेत में पानी जमा हो रहा है। उसमें खेत के मालिक गेहूं की बुआई भी नहीं कर पा रहे हैं।
किसान नेता उमेद बोरा ने कहा कि नागल ज्वालापुर में पेयजल लाइन टूटने से पानी की बर्बादी हो रही है। लेकिन विभाग का कोई भी आदमी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। उनकी मांग है कि टूटी पेयजल लाइन को जल्द ही ठीक किया जाए। उधन जल संस्थान के जेई डीएस असवाल ने कहा कि नागल ज्वालापुर में जो लाइन टूटी हुई है। वो पेयजल निगम में है। इसलिए पेयजल निगम को ही लाइन ठीक करनी चाहिए।

