
लच्छीवाला फ्लाईओवर पर हुआ दर्दनाक हादसा
देहरादून। सोमवार शाम लच्छीवाला फ्लाईओवर पर हुए सड़क हादसे में बुलेट सवार दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
डोईवाला में लच्छीवाला फ्लाईओवर की ढलान पर हरिद्वार से देहरादून जा रही एक रोडवेज बस संख्या यूके 07पीए 4164 और बुलेट मोटरसाईकिल संख्या यूके07डीई 8546 की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। जिससे बुलेट पर सवार तीन युवक गंभीर घायल हो गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। और तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। जबकि तीसरे युवक को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया है।
हादसे में रजनीश पुत्र गिन्ना निवासी शिमला बॉयपास रोड़ सभावाला, देहरादून और आशीष पुत्र सुरेश निवासी उम्मेदपुर, प्रेमनगर की मौत हो गई है। जबकि अक्षय पुत्र सुरेश निवासी बद्रीपुर, जोगीवाला को गंभीर हालत में जौलीग्रांट से कैलाश अस्पताल दून के लिए रैफर किया गया है। कोतवाल राकेश गुसाई ने कहा कि हादसा फ्लाई ओवर की ढलान पर हुआ है। और बस चालक थाने में मौजूद है।