
डोईवाला। पूर्व सीएम और क्षेत्रीय विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत कल डोईवाला में कई विकास कार्यो का लोकार्पण करेंगे।
पूर्व सीएम और क्षेत्रीय विधायक कल सुबह 10:00 बजे अल्पसंख्यक आयोग द्वारा स्वीकृत गुरुद्वारा साहिब के सौंदर्यकरण, सड़कों, हेड पंप, सामुदायिक भवन और कब्रिस्तान की बाउंड्री वाल आदि का लोकार्पण करेंगे। विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन का कार्यक्रम प्राइमरी स्कूल खैरी, मारखमग्रांट में रखा गया है। जिसमें सभी जिला, प्रदेश, मंडल के पदाधिकारी, विभिन्न मोर्चों के अध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्य, शक्ति केंद्र के संयोजक, बूथ अध्यक्ष मौजूद रहेंगे।