डोईवाला महाविद्यालय में करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन

डोईवाला। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में एडुसैट कक्ष में महाविद्यालय की एससी, एसटी कोचिंग इकाई व अग्रणी क्लासेज के संयोजन से करियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।
अग्रणी क्लासेज के निदेशक अवनीश मलासी द्वारा शीतकालीन अवकाश में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को प्रतियोगात्मक परीक्षाओं की तैयारी करवाई गई। जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
करियर काउंसलिंग कार्यक्रम में महाविद्यालय के डा०नूर हसन ने इतिहास विषय का प्रतियोगिता के संदर्भ में महत्व समझाया। शोध सहायक जसप्रीत कौर द्वारा छात्र-छात्राओं को भूगोल विषय के संदर्भ में जानकारी दी गई। कार्यक्रम संयोजक डॉ राखी पंचोला ने पीपीटी के माध्यम से छात्र-छात्राओं को करियर काउंसलिंग के महत्व को समझाया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डीसी नैनवाल द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रतियोगात्मक दृष्टि से तैयारी करने पर जोर दिया। प्राचार्य द्वारा छात्र-छात्राओं की सराहना की गई कि उन्होंने अवकाश का भी सदुपयोग किया है। इस अवसर पर डॉ एसके कुड़ियाल,डा० नूर हसन ,शोभा, ममता एवं वृजमोहन उपस्थित रहे।