Uncategorized
खस्ताहाल हुए थानों-धारकोट मार्ग को कांग्रेस ने की बनाने की मांग

डोईवाला। डोईवाला क्षेत्र के थानों-धारकोट मोटर मार्ग को लेकर कांग्रेस ने मार्ग को बनाने की मांग की है।
कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मोहित नेगी ने कहा कि धारकोट मार्ग पूरी तरह से खस्ताहाल हो चुका है। जबकि इस मार्ग से दर्जनों गांव लड़वाकोट, हल्द्वाड़ी, प्लेड, म्यूनी, बडेरना, कोटी, घुडसाल गांव, रानीखेत आदि गांव जुड़े हुए हैं।
मार्ग के खस्ताहाल होने से से यहां कभी भी कोई हादसा हो सकता है। जिस कारण क्षेत्रवासियों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए कांग्रेस ने शीघ्र मार्ग मरम्मत की मांग की है।
डोईवाला एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। इस दौरान मोहित नेगी ब्लॉक अध्यक्ष कॉंग्रेस, सभासद अब्दुल कादिर, सभासद गौरव मल्होत्रा, सभासद प्रतिनिधि भरत भूषण पेले, सभासद प्रतिनिधि नागेंद्र सिंह मौजूद रहे।