सैनिटाइजर की बौछार से कोरोना पर वार में जुटी नगर पालिका टीम


सरकारी कार्यालयों सार्वजनिक स्थानों पर करवाया सैनिटाइजर कार्य

Dehradun. कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम को डोईवाला नगर पालिका प्रशासन ने नगर के विभिन्न मोहल्लों और सरकारी कार्यालयों में सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू करवा रखा है।
सफाई कर्मचारी कोरोना योद्धा के रूप में कंटेनमेंट जोन से लेकर संक्रमितों के घरों को भी सैनिटाइज करने में जुटे हुए है। चौड़े रास्ते व खुले स्थान वाली जगह पर पालिका स्प्रे टैंकर के पाइप से सैनिटाइजर का छिड़काव करा रही है। संकरी गलियों में सफाई कर्मी कंधे पर स्प्रे मशीन से सैनिटाइजर की बौछार कर रहे है। प्रतिदिन कई-कई बार हॉटस्पाट इलाकों में सैनिटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है।

डोईवाला को पालिका प्रशासन ने दो जोन में बांटकर कार्य शुरू करवा रखा है। सौंग पुल वार और पार दोनों हिस्सों में पालिका की टीम मुश्तैदी से जुटी हुई है। यह कार्य बृहस्पतिवार से लगातार जारी है। मुख्य बाजारों, सरकारी कार्यालयों, कंटेटमेंट जोन, वार्ड संख्या एक और दो में सैनिटाइजर की बौछारें की जा रही हैं।
अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप सिंह चौहान ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग से मिलने वाली संक्रमितों की सूची के आधार पर टीमें उनके घर पहुंच रही है। कहा कि सैनिटाइजेशन कार्य में सफाई कर्मचारियों की कई टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में लगाई गई है। हॉटस्पाट क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया जा रहा है। दो गज दूरी, मास्क है जरूरी भी लोगों को समझाया जा रहा है।

