उत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा

डोईवाला डिग्री कॉलेज: प्रतियोगिता में कल्पना, मीनाक्षी और श्रुति नौटियाल को मिला प्रथम स्थान

Listen to this article

एसडीएम कॉलेज डोईवाला में स्वच्छता सप्ताह के अंतर्गत प्रतियोगिताएं

डोईवाला। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में स्वच्छता सप्ताह के अंतर्गत स्लोगन प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

भाषण प्रतियोगिता में क्रमश: प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान कल्पना बीएससी सिक्स सेमेस्टर, द्वितीय स्थान प्रज्ञा भट्ट बीएससी सिक्स सेमेस्टर और तृतीय स्थान विनीता बीए फर्स्ट सेमेस्टर ने प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता में मीनाक्षी नेगी बीएससी सिक्स सेमेस्टर ने प्रथम, तथा नीतू विश्वकर्मा बीए प्रथम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्रुति नौटियाल बीएससी प्रथम, द्वितीय स्थान कल्पना बीएससी सिक्स सेमेस्टर और तृतीय स्थान मीनाक्षी नेगी ने प्राप्त किया।

कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो डीसी नैनवाल द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को पाठ्य सहगामी क्रियाओं पर भाग देने पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर राखी पंचोला ने किया कार्यक्रम मे डा आरएस रावत, संतोष वर्मा, अंजली वर्मा, रेखा नौटियाल, दीपा शर्मा और महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डा एसके कुड़ियाल उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  डोईवाला शुगर मिल: 16 से 22 जनवरी तक गन्ने का कुल भुगतान रू0 5,55,04,000 जारी

Related Articles

One Comment

  1. Hi, every time i used to check web site posts here early in the break of day, since ilike to find out more and more.I simply couldn’t depart your website prior to suggesting that I actually enjoyed theusual information a person provide on your visitors?Is gonna be back continuously in order to inspect new posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
error: Content is protected !!