उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

23 को राजभवन घेराव को ट्रैक्टरों से जाएंगे किसान

Listen to this article

डोईवाला। संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा गुरुद्वारा लंगर हॉल डोईवाला में एक प्रेसवार्त का आयोजन कर राजभवन घेराव की जानकारी दी गई।

मोर्चे से जुड़े किसानों ने कहा कि 23 जनवरी को प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आने वाले किसान ट्रैक्टरों द्वारा राजभवन का घेराव करने जाएंगे। प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से होगा।

दलजीत सिंह ने कहा कि किसानों के खिलाफ लाए गए तीनों कृषि कानूनों को वापस लेना होगा। हरेंद्र बलिया ने कहा कि राजभवन घेराव को गांवों से बड़ी संख्या में किसान तीनों बिलों का विरोध करने के लिए देहरादून पहुंचेंगे। कहा कि किसानों में तीनों बीलों के प्रति बहुत आक्रोश है।

किसान नेता उम्मीद बोरा ने कहा कि 23 जनवरी को सुबह 11:00 बजे राजभवन का घेराव किया जाएगा और किसान संयुक्त मोर्चा के बैनर तले तिरंगा झंडा लेकर राजभवन का घेराव करेंगे।

हाजी अमीर हसन ने कहा कि सरकार को किसानों की एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की मांग को स्वीकार करना चाहिए। और मंडियों को खत्म होने से बचाना चाहिए। जिससे किसानों के लिए खेती घाटे का सौदा साबित न हो।

ये भी पढ़ें:  टिहरी: गज़ा-खाड़ी मोटरमार्ग पर 500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, पति-पत्नी की मौत

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!