डोईवाला। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री धामी से मिलकर क्षेत्र की समस्याएं रखी।
भाजपा नेता और पूर्व प्रधान नरेन्द्र सिंह नेगी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर डोईवाला अस्पताल के उच्चिकरणं की माँग को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि काफी समय से
क्षेत्रीय जनता डोईवाला अस्पताल के उच्चिकरण करने, व अस्पताल को पीपीपी मोड से हटाने को आंदोलित है, इस समस्या के समाधान हेतु उचित कार्यवाही करने की अति आवश्यक है।
जिससे क्षेत्रीय जनता को अस्पताल की सरकारी सुविधाओ का लाभ मिल सके। कहा कि जनहित में इस प्रकरण पर उचित कार्यवाही की जानी चाहिए।
इस अवसर पर भाजपा नेता पूर्व प्रधान नरेन्द्र सिंह नेगी, बी डी सी प्रताप सिंह बिष्ट, पूर्व बी डी सी प्रेम सिंह पम्मीराज, भाजपा नेता सरदार जरनेल सिंह, तेजेंद्र सिंह,सभासद अवतार सिंह, पूर्व सभासद,
विजय बक्शी, भगवान सिंह, पवन लोधी, अनुराग पसबोला, नीरज प्रजापति, आदि कार्यकर्ता कार्यकर्ता उपस्थित थे