
डोईवाला। एसडीएम डोईवाला ने राष्ट्रीय राजमार्ग से संबधित विभागों की एक बैठक लेकर निर्माण कार्यो के बारे में जानकारी मांगी।
मंगलवार को डोईवाला में आयोजित किए गए तहसील दिवस में डीएम सी रविशंकर ने हाईवे निर्माण के संबध में ग्रामीणों की समस्याएं को सुनते हुए निर्देश दिए थे। लोगों ने हाईवे निर्माण के दौरान गांव की पेयजल, सिंचाई नहर और गांव को जोड़ने वाले रास्तों को हुए नुकसान के बारे में बताया था।
जिस पर डोईवाला के एसडीएम लक्ष्मीराज चौहान ने पेयजल, सिंचाई, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की समीक्षा कर हाईवे निर्माण कर रही कंपनी के अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि हाईवे निर्माण के दौरान जिन योंजनाओ को क्षति हुई है, उनका शीघ्र दुरूस्त किया जाए।