नामिका निरीक्षण टीम ने लिया पीआईसी में व्यवस्थाओं का जायजा


डोईवाला। पब्लिक इंटर कालेज में नामिका निरीक्षण के लिए पहुची टीम ने विद्यालय की सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के अंतिम दिन छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से अपनी प्रतिभा दिखाई। तीन दिवसीय नामिका निरीक्षण के दौरान टीम ने शिक्षकों के पाठन कौशल, मध्यान्ह भोजन, राष्ट्रीय सेवा योजना के अलावा विद्यालय के रिकार्ड का सूक्ष्मता से अवलोकन किया। अंतिम दिन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने गढ़वाली, पंजाबी, गोरखाली गीतों पर सुन्दर प्रस्तुति दी। नामिका निरीक्षण के प्रभारी दूधली के प्रधानाचार्य सुधांशु असवाल ने कहा कि छात्र छात्राओं को अपना लक्ष्य लेकर परिश्रम के मूलमंत्र को अपना चाहिए। नामिका निरीक्षण टीम के सदस्य डा0चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन समिति को विद्यालय की कमियों को दूर करने की दिशा में कार्य करना चाहिए।

सदस्य यशवंत प्रकाश नौटियाल, संहिता उनियाल ने कहा कि विद्यालय को छात्र हित को ध्यान में रखकर कार्य करना चाहिए। टीम ने विद्यालय की व्यवस्थाओं पर संतोष प्रकट किया। विद्यालय प्रबंधक मनोज नौटियाल, प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार ने नामिका टीम के सुझावों को अपनाने की बात कही। मौके पर अश्विनी गुप्ता, सभासद गौरव मलहोत्रा, शिक्षक नरेश वर्मा, डीएस कंडारी, जेपी चमोली, अनीता पाल, अश्विनी गुप्ता, भुवनेश वर्मा, ओमप्रकाश काला, विवेक बधानी, आलोक जोशी, सुदेश सहगल, आशुतोष डबराल, मदन थपलियाल, वेद प्रकाश धीमान, चेतन कोठारी आदि के अलावा विघालय के छात्र छात्राएँ मौजूद रहे।

