झुग्गी में रहने वाले मजदूरों को पुलिस ने उपलब्ध करवाई खाद्य सामाग्री

डोईवाला। रानीपोखरी और डोईवाला पुलिस द्वारा नदी किनारे झुग्गी झोपडी मे रह रहे बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखण्ड आदि राज्यों के मजदूर परिवारों को खाद्य सामाग्री उपलब्ध कराई।
कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को जनता कर्फ्यू व लाँक डाऊन चल रहा है। जिस कारण नदी में खनन कार्य बन्द है। खनन कार्य के लिए बिहार, उत्तर प्रदेश व झारखण्ड राज्यों से आये 25 मजदूर परिवार वर्तमान में रानीपोखरी स्थित जाखन नदी किनारे स्थित झुग्गी झोपडी में रह रहें है। लाकडाऊन के दौरान पुलिस ने झुग्गी वालों से मुलाकात की। मजदूर परिवारों ने पुलिस को बताया कि वो खाद्य समाग्री नहीं ले पा रहे हैं। और न अपने राज्य को वापस जा पा रहे हैं।
जिस कारण 25 परिवारों के भरण पोषण हेतु खाद्य सामग्री का एक पैकेट जिसमें आटा, चावल दालें, मसालें, तेल, माचिस, सोयाबीन, सब्जी, नमक आदि रखकर वितरित किया गया। वहीं डोईवाला पुलिस ने भी रूद्रप्रयाग, जम्मू कश्मीर आदि स्थानों के 12 के लगभग मजदूरों को खाद्य सामाग्री के पैकेट उपलब्ध करवाकर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।