
डोईवाला। थाना डोईवाला द्वारा अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाकर अवैध खनन करते हुए दो ट्रैक्टर-ट्राली संख्या यूके07बीजी-6731 और एक ट्रैक्टर-ट्राली बिना नम्बर की सीज की गई हैं। दोनों ट्रैक्टर-ट्रालियों में अवैध खनन समाग्री भरी थी। खनन सामाग्री के सम्बन्ध में अलग से रिपोर्ट प्रेषित की जायेगी।