
डोईवाला। 23 और 24 मार्च को डोईवाला शुगर मिल को सफाई के कारण बंद रखा जाएगा।
23 और 24 मार्च को मिल की सफाई की जाएगी। जिस कारण 22 मार्च की रात 10 बजे ही मिल चलाई जाएगी। उसके बाद मिल को सफाई के कारण दो दिन बंद रखा जाएगा। और 25 मार्च सुबह दस बजे से मिल फिर से चालू कर दी जाएगी। इसलिए किसानों को इसे ध्यान में रखकर ही गन्ना मिल में ले जाना चाहिए।
अधिशासी निदेशक मनमोहन रावत ने कहा कि सफाई के कारण मिल को दो दिनों तक बंद रखा जाएगा। कहा कि बेहतर उत्पादन के लिए मिल की सफाई की जाती है। जिस कारण मिल को बंद रखा जाता है।
It’s actually a great and useful piece of info. I’m satisfied that you simply shared this helpful information with us. Please stay us up to date like this. Thanks for sharing.